बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्रीय जनपदों के अग्निशमन शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के अग्निशमन शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रत्येक ब्लाक में फायर स्टेशन हेतु जमीन आवंटन कराने, हाटस्पॉट चिन्हित करनें, बिजली के ढीले व लटकें तारों को ठीक करवाने, सिनेमा हाल, कॉलेज, मॉल, अस्पताल आदि में मानक पूर्ण कराकर एनओसी जारी करने, पटाखा बनाने व भण्डारण करने वाले लाइसेंसियों को चेक करने व बनाने व भण्डारण का स्थान आबादी से दूर रखने, फायर हाइड्रेंट का मैप निकलवाकर चेक कर ठीक कराने, फायर शैडो एरिया व वाटर शैडो एरिया की पहचान कर कार्यवाही करने जिससे आग लगने पर तत्काल बुझाया जा सके व मानक के अनुसार व्यवस्थायें न मिलने पर संबंधित संस्थान के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान सीएफओ बस्ती व तीनों जिलों के अग्निशमन शाखा के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के प्रधान लिपिक विनय कुमार उपाध्याय व निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment