- शासन ने बदला आयुष वेलनेस सेंटर का नाम
- बस्ती-संतकबीरनगर के 19 वेलनेस सेंटरों का नाम होगा परिवर्तित
बस्ती। संतकबीरनगर व बस्ती जिले के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में संचालित 19 आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर्स यानी कि एएचडब्ल्यूएस का नाम बदल कर अब 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' रखा जाएगा। इसके लिए शासन ने फरमान जारी कर दिया है। वहीं दोनों जिलों में इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद ने प्रदेश के सभी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का नाम बदल कर अब 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' व उसका टैगलाइन 'आरोग्यं परमं धनम्' करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब किया है। इससे अब तक संचालित इन वेलनेस सेंटरों का पुराना नाम साफ करवाकर नया नाम दिया जाएगा। वहीं बस्ती-संतकबीरनगर में स्थापित 19 वेलनेस सेंटर्स पर काम तेजी से चालू कर दिया गया है, जबकि बस्ती-संतकबीरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता की अगुवाई में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बाजार व सिसुआ बरवार में संचालित वेलनेस सेंटर पर रंगरोगन का कार्य भी पूरा होने वाला है। इससे जहां आयुष मिशन को पारंपरिक नाम मिल जाएगा, वहीं यहां कुछ अनन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहां कंप्यूटर, सीसी कैमरे व अन्य आधुनिक चिकित्सकीय संयंत्र भी स्थापित किए जाएंगे।
यह होते हैं हेल्थ वेलनेस सेंटर
कोरोना काल में मरीजों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए शासन ने चुनिंदा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में एएचडब्ल्यूएस यानी कि आयुष एंड हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित करवाए थे। यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सक जहां दवाइयां उपलब्ध कराते हैं, वहीं यहां तैनात महिला व पुरुष योग प्रशिक्षक योग के जरिए उनके रोगों का निदान करते हैं। यही कारण है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर प्रभावी रोकथाम हो सकी।
सभी वेलनेस सेंटर्स पर कार्य शुरू
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता के निर्देश पर सभी वेलनेस सेंटर के प्रभारियों को नाम परिवर्तित करने को कहा गया है। समय सीमा के अंदर सभी वेलनेस सेंटर नए नाम के साथ दिखाई देंगे। - डॉ. लक्ष्मी सिंह, आयुष मीडिया प्रभारी, बस्ती-संतकबीरनगर।

No comments:
Post a Comment