- सांसद ने कौशल विकास के युवाओं को स्मार्टफोन एवं रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बने स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन सांसद हरीश द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कौशल विकास के युवाओं को स्मार्टफोन एवं रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत के मा. प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं खेलो इण्डिया नीति के तहत करोड़ो युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक प्रशि0/शिशिक्षु पुरूषोत्तम मिश्र ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का स्वागत नोडल/प्रधानाचार्य गोविन्द कुमार एवं महेन्द्र कुमार वर्मा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक दयाशंकर मौर्य, मस्तराम वर्मा, रामबाबू श्रीवास्तव, रामअवध यादव, अर्जुन उपाध्याय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment