<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 20, 2024

सुखमय जीवन हेतु सविधि महालक्ष्मी आराधना आवश्यक- राघव ऋषि


गोला (गोरखपुर)। उपनगर गोला के वार्ड नं 18 में स्थित सुंदरम लॉन में ऋषि सेवा समिति गोला द्वारा आयोजित संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्री विद्या सिद्ध एवं ज्योति सम्राट काशी निवासी पूज्य राघव ऋषिजी ने संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि गोवर्धन लीला भक्ति को बढ़ाने वाली लीला है गो अर्थात भक्ति वर्धन अर्थात बढ़ाना।कुछ समय घर से बाहर निकालकर किसी पवित्र नीरव स्थान में रहकर महालक्ष्मी आराधना करके भक्ति को बढ़ाओ। जब ईश्वर के व्यापक स्वरूप का अनुभव होता है तभी भक्ति होती है । संसार गोवर्धन प्रभु के सहारे है।अत: दुःख में विपत्ति में मात्र प्रभु का आश्रय लो। जब जीव अपनी इच्छा को भगवान की इच्छा से मिला देती है तब यब भक्ति मार्ग में आगे बढ़ता है।जीव को सर्वांगीण सुख की प्राप्ति महालक्ष्मी आराधना से होती है।यह आराधना भगवान शिव द्वारा प्रणीत है। भाजपा नेता शत्रुघ्न कसौधन अशोक वर्मा  रघु सोनकर उमेश गुप्ता आदि सहित अनेक गणमान्य भक्तों ने प्रभु की भव्य आरती की।संघ संचालक एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष  मनोज कुमार उमर वैश्य  ने  सभी का आभार व्यक्त किया Iसंगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का क्षेत्र श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित होकर रसपान किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages