- पात्रता परीक्षा की तिथि न घोषित होने पर शोधार्थियों में उबाल, आंदोलन की तैयार हो रही पृष्ठभूमि
बस्ती। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ यानी कि सुआक्टा कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक अध्यक्ष डॉ. विमल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों व विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें शोध पात्रता प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना न जारी होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और आंदोलन की चेतावनी दी गई।
सुआक्टा के पदाधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता से शोध पात्रता परीक्षा में लगातार विलंब किया जा रहा है। जिसके कारण अनेक शिक्षकों, जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों व शोधार्थियों का एकेडमिक नुकसान हो रहा है। इस मुद्दे पर सभी सदस्यों ने अपना असंतोष और आक्रोश व्यक्त किया और साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता करके अविलंब शोध पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी करवाएगी। सुआक्टा के महामंत्री डॉ. त्रिलोकी नाथ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो सुआक्टा अपने सभी इकाई शिक्षक संघ को पत्र के माध्यम से सूचित करेगा कि इकाई संगठन अपने महाविद्यालय के शिक्षकों व शोध में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों से वार्ता करके आंदोलन के लिए तैयार करें। बताया कि इसके अलावा वार्षिक अवकाश सूची, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कुछ शिक्षको से असभ्य आचरण, प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित विसंगतियों और वरिष्ठता सूची के प्रकाशन में विलम्ब आदि पर भी चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment