बस्ती। गुरुवार को गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों का सघन दौरा किया तथा मूल्यांकन कार्य में लगे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती को आवश्यक निर्देश दिए। सबसे पहले शिक्षक विधायक शहर के श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज, बस्ती पहुँचे और वहाँ उप-नियंत्रक व विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल से मूल्यांकन कार्य में लगे हुए शिक्षकों के संबंध में विभिन्न समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। विधायक प्रत्येक मूल्यांकन कक्ष में जाकर एक-एक शिक्षक से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का जायजा लेते रहे। इसके पश्चात शिक्षकों के हुजूम के साथ शिक्षक विधायक राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती के भ्रमण पर पहुँचे, जहाँ जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह तथा जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश वर्मा जी ने विधायक की अगुवानी की। इसके पश्चात विधायक का काफिला गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कॉलेज, बस्ती पहुँचा, जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-नियंत्रक हरिराम बंसल ने विधायक से मूल्यांकन केंद्र के संबंध में विभिन्न निर्देश प्राप्त किये। विधायक ने करीब दो घंटे तक जनपद के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर संबंधित उप-नियंत्रक से तथा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों शिक्षिकाओं से रूबरू होकर मूल्यांकन संबंधी बारीकियों का जायजा लिया तथा ख़ामियों को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण में विधायक के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, बस्ती के अध्यक्ष शिवपाल सिंह, पूर्व मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विकास भट्ट कामिल, जिला मंत्री व मंडलीय मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, दिनेश तिवारी, बृज भूषण चौधरी, धर्मपाल सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, शंभू नाथ वर्मा, अरुण कुमार सिंह, आज्ञाराम यादव, नीलिमा गौतम, जयप्रकाश सिंह, इंद्रजीत पाॅटर, पुष्पेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, अनूप कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
बस्ती। गुरुवार को गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों का सघन दौरा किया तथा मूल्यांकन कार्य में लगे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती को आवश्यक निर्देश दिए। सबसे पहले शिक्षक विधायक शहर के श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज, बस्ती पहुँचे और वहाँ उप-नियंत्रक व विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल से मूल्यांकन कार्य में लगे हुए शिक्षकों के संबंध में विभिन्न समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। विधायक प्रत्येक मूल्यांकन कक्ष में जाकर एक-एक शिक्षक से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का जायजा लेते रहे। इसके पश्चात शिक्षकों के हुजूम के साथ शिक्षक विधायक राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती के भ्रमण पर पहुँचे, जहाँ जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह तथा जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश वर्मा जी ने विधायक की अगुवानी की। इसके पश्चात विधायक का काफिला गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कॉलेज, बस्ती पहुँचा, जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-नियंत्रक हरिराम बंसल ने विधायक से मूल्यांकन केंद्र के संबंध में विभिन्न निर्देश प्राप्त किये। विधायक ने करीब दो घंटे तक जनपद के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर संबंधित उप-नियंत्रक से तथा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों शिक्षिकाओं से रूबरू होकर मूल्यांकन संबंधी बारीकियों का जायजा लिया तथा ख़ामियों को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण में विधायक के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, बस्ती के अध्यक्ष शिवपाल सिंह, पूर्व मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विकास भट्ट कामिल, जिला मंत्री व मंडलीय मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, दिनेश तिवारी, बृज भूषण चौधरी, धर्मपाल सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, शंभू नाथ वर्मा, अरुण कुमार सिंह, आज्ञाराम यादव, नीलिमा गौतम, जयप्रकाश सिंह, इंद्रजीत पाॅटर, पुष्पेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, अनूप कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment