<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 9, 2024

बस्ती में निकली शिव बारात श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत


बस्ती। देवाधिदेव महादेव की आराधना के महापर्व शिवरात्रि के पावन अवसर पर पुरानी बस्ती क्षेत्र में भव्य शिव बारात निकाली गई। दक्षिण दरवाजा चौराहे से निकली शिव बारात मंगल बाजार, करूआ बाबा चौक होते हुये पुनः अन्नपूर्णा रसाई पहुंची, जहां विधि विधान से शिव पार्वती विवाह सम्पन्न हुआ। अन्नूपर्णा रसोई के संचालक राघवेन्द्र प्रसाद मिश्रा ‘पट्टू’ के संयोजन में बारात में निकाली गई 28 प्रकार झाकिंया श्रद्धालुओं का मन मोह रही थीं। इनमे शिव पार्वती, रामदरबार, हनुमानजी, महाकाल, शिवभक्त, कंकाल की सवारी की झांकी काफी मनमोहक थी। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर बारातियों का स्वागत किया। राघवेन्द्र मिश्र ने कहा शिव बारात आम जनमानस के सहयोग और सहभागिता से हर साल पूर्व के वर्षों से भव्य होती है। उन्होने सभी के प्रति आभार जताया। मुख्य यजमान श्रवण पाल, राकेश सिंह, एसके पाण्डेय जौनपुर रहे। शिव बारात को सफल बनाने में विष्णु गुप्ता, हरिमोहन वर्मा, श्रवण पाल, प्रिंस मिश्रा, राजीव धींगरा, मंगल चौरसिया, जयप्रकाश गुप्ता, विनोद यादव, प्रमोद जायसवाल, प्रशांत सोनी, उत्कर्ष गुप्ता, आजाद मोदनवाल, हिमांशु सोनी, मुन्ना चौधरी, अवनीश मिश्रा, विनोद, सचिन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages