<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 22, 2024

जनपद न्यायाधीश ने बाल सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण, पायी गन्दगी


बस्ती। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार  जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती रजनीश कुमार मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रगति सिंह , एस०डी०एम० शत्रुघन पाठक एवं सी०ओ० सदर विनय चौहान द्वारा बाल संप्रेषण गृह, पचपेड़िया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया। समिति ने निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर), बस्ती के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा-कचरा एवं गंदगी पायी गयी जिससे बदबू आ रही थी जनपद न्यायाधीश द्वारा इसपर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया और कहा गया कि पूर्व में भी निर्देश देने के बावजूद मुख्य द्वार के सामने एवं आस - पास सफाई कराकर कूडेदान क्यों नहीं रखा गया तो अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया था परन्तु अनुपालन नहीं हो सका। जनपद न्यायाधीश द्वारा शक्त निर्देश देते हुए यथाशीघ्र अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

संस्था के भीतर भी साफ सफाई उचित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी न तो अभी तक संस्था को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने हेतु कोई फलदायी कार्यवाही ही हो सकी  है। अधीक्षक से पूछने बताया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी मुख्यालय पर नहीं है। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, बस्ती द्वारा ऐसे किशोर, जिनका वाद जनपद बस्ती में विचाराधीन हैं परन्तु वे किसी अन्य जनपद में संवासित हैं, की सूची अधीक्षक से मांगी गयी। ऐसे किशोर जो गरीबी वह अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages