गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने महाप्रबन्धक सभा कक्ष में 03 कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेन्टेनर के पद पर कार्यरत अमित कुमार ने 05 जनवरी, 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान जरवल रोड यार्ड में रेल फ्रैक्चर देखकर यात्री गाड़ी को रूकवाया, जिसे दूसरी लाइन से पास किया गया, जिससे एक संभावित दुर्घटना होने से बचाया जा सका।
वाराणसी मंडल के औंड़िहार में गेट मैन के पद पर कार्यरत संदीप जायसवाल ने 18 जनवरी, 2024 को कार्य के दौरान पास हो रही एक मालगाड़ी एक वैगन के एक्सल बाक्स से धुआं निकलता हुआ देखकर तत्काल गाड़ी को औंड़िहार जं. स्टेषन पर रूकवाया, जहां उक्त वैगन को काटकर अलग किया गया, जिससे एक संभावित दुर्घटना होने से बचाया जा सका।
इज्जतनगर मंडल के मथुरा कैंट में की-मैन के पद पर कार्यरत श्याम बाबू ने 11 जनवरी, 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान मुरसान-सोनई स्टेषनों के मध्य रेल फ्रैक्चर देखकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दिया, जिससे रेल फ्रैक्चर को समय से ठीक कराकर संभावित दुर्घटना होने से बचाया जा सका।
No comments:
Post a Comment