- नगर विकास के वंदन योजना के तहत उकड़ा हनुमान मंदिर का हुआ चयन
- सांसद हरीश द्विवेदी के पहल पर हुआ स्वीकृति, शीघ्र होगा शिलान्यास
- भाजपा नेता नितेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों की ओर से सांसद हरीश द्विवेदी को आभार प्रकट किया
बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी के प्रस्ताव पर भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के उकड़ा हनुमान मंदिर का चयन उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा वंदन योजनांतर्गत किया गया है। दो करोड़ की लागत से सुसज्जित होगा उकड़ा हनुमान मंदिर।
सांसद हरीश द्विवेदी ने भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा के अनुरोध पर दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को उकड़ा हनुमान मंदिर को नगर विकास विभाग द्वारा वंदन योजना के तहत विकसित करने का पहल किया था। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत मंदिर परिसर की लाइटिंग, पेयजल, टॉयलेट, साफ-सफाई, बेंच, संपर्क मार्ग, विश्राम स्थल, शेड, पेंटिंग, इंटरलॉकिंग, परिक्रमा पथ तथा छठ घाट आदि का निर्माण होगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने इस स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों की ओर से सांसद हरीश द्विवेदी का आभार प्रकट किया।
भानपुर नगर पंचायत कार्यालय प्रभारी अविनाश मिश्र मंचल ने बताया कि सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए नगर विकास विभाग द्वारा उकड़ा हनुमान मंदिर तथा सरोवर को ‘वंदन’ योजना के तहत विकसित करने की स्वीकृति मिली है। शीघ्र शिलान्यास करके विकास कार्य का शुभारंभ होगा।
No comments:
Post a Comment