<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 11, 2024

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्दघाटन

 - प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों को बताने का प्रयास


बस्ती। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास विषयक सदर तहसील परिसर में स्थापित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसमें केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
  जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लंे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए है, वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शत्रुहन पाठक, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, सरदार जगबीर सिंह, आम जनमानस सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन जिला अध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने किया। उन्होने कहा कि पिछले 10 वर्षो में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का इसमें प्रदर्शन किया गया है, जो जनमानस के लिए लाभप्रद है। इस अवसर पर उनके साथ राजेशपाल चौधरी, अमृत कुमार वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, जयप्रकाश पाण्डेय, हनुमान प्रसाद मिश्र, पिंकू उपाध्याय ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना किया। 
       चित्र प्रदर्शनी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजना-यथा- 25 लाख करोड़ ई-गन्ना भुगतान, 55.50 लाख आवासों का निर्माण, 96 लाख एम.एस.एम. इकाईया, कारीडोर विस्तार 6 नोड्स (अलीगढ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट एवं झासी) का निर्माण, मैट्रो रेल का संचालन-नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ कानपुर आगरा में मैट्रो का संचालन, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी), हर गरीब का मुफ्त इलाज-9 करोड़ से अधिक-5 लाख तक मुफ्त इलाज, निवेश पोर्टल 37 विभागों-457 आनलाइन सेवाए, किसानों को प्रतिवर्ष 6000 सहायता- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना-15 करोड से अधिक मुफ्त राशन, डिजिटल उत्तर प्रदेश, मोटो जीपी रेस का सफल आयोजन, यूपी इंटर नेशनल टेªडओ का शानदार आयोजन, अयोध्याधाम-31000 करोड़ की विकास परियोजना का क्रियान्वयन, 58.000 बीसी सखी का चयन एवं ग्लोबल समिट-40 लाख करोड़ के निवेश प्रदर्शित है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages