बस्ती। आपदा के समय राहत कार्य करने से जहां सामाजिक यश मिलता है, वहीं आत्मीय सुख भी मिलता है। विपत्तियों में सहभागिता निभाना एक सराहनीय कार्य होता है। सभी को इसके लिए तत्पर रहना चाहिए।
यह बातें शहर से सटे श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय फुटहिया में आयोजित सप्त दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन के मौके पर एपीएन पीजी कॉलेज के रक्षा अध्ययन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विष्णु कुमार जायसवाल ने कही। वह एपीएन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। उसके बाद आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज चौबे ने शिविर की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव सिंह, डॉ. रोहित सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, मोबीन अहमद व शिवम श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment