बस्ती। नायब तहसीलदार हरैया अजीत सिंह व गौर के प्रभारी निरीक्षक राम कुमार राजभर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों
ने क्षेत्र भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।
रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष गौर की अगुवाई में सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक सुरेश, टिनिच के चौकी प्रभारी सचींद्र व उपनिरीक्षक विनय सिंह के साथ बड़ी संख्या में जवानों ने क्षेत्र के हलवा बाजार, गोभिया व बभनगवा कला आदि गांवों में भ्रमण किया और शांति व्यवस्था कायम बनाए रखने में सहयोग की अपील किया।
No comments:
Post a Comment