गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आचार संहिता के पूर्व सभी सहमति बनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। आज डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर एक बैठक की गई जिसमें परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की एक भी मांग पूरी नहीं हो रही है जिससे कर्मचारी हताश है और हताश कर्मचारी प्रदेश का सर्वांगीण विकास कैसे करेगा मुख्यमंत्री जी को इस पर विचार करना चाहिए और कर्मचारियों की जायज मांग जिसमें सबसे प्रमुख पुरानी पेंशन का मुद्दा है उसे तत्काल बहाल करना चाहिए।
अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की कर्मचारी नेताओं और सरकार के बीच जिन मांगों पर सहमति बनी है माननीय मुख्यमंत्री जी आचार संहिता लागू होने से पूर्व उन सभी मांगों को पूरा कर अपना वादा निभाए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि सरकार और कर्मचारियों के बीच एक विश्वास का रिश्ता है हमें उम्मीद है की मनानीय मुख्यमंत्री जी उस विश्वास को कायम रखेंगे।
उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडेय ने कहा कि मेकअप की उम्र में हम सरकार का काम करते है तो हमे वेतन मिलता है, पर चेकअप की उम्र में हम काम करने लायक नही रह जाते उस समय हमे केवल पेंशन का सहारा रहता है इसलिए पुरानी पेंशन को बहाल होना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर इंजीनियर राम समूझ गोविंद जी, वरूण वर्मा बैरागी, कनिष्क गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, अनूप कुमार, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय, अशोक सिंह, जामवंत पटेल, इजहार अली आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment