महादेवा (बस्ती)। अयोध्या परिपथ में शामिल एवं स्वयं में तीन कालों के इतिहास समेटे पौराणिक बाबा बेहिल नाथ के स्वयंभू शिवलिंग के अघेंं को महाशिवरात्रि से पूर्व नब्बे किलोग्राम चांदी को सोमवार को मढ़ाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बनकटी के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिंह एवं पूनम सिंह द्वारा वाराणसी के कारीगर प्रदीप कुमार को बाबा बेहिल नाथ के श्रिंगार हेतु आर्डर दिया गया था ।करीब दो महीने की मेहनत के बाद कारीगरों की टीम द्वारा उक्त अघां' तैयार हो पाया ।
उल्लेखनीय है की अष्ट कोणोय अघेंं में विराजमान बाबा बेहिल नाथ का इतिहास लौह, शंग तथा कुषाण कालीन है। यहां पर खुदाई के दौरान कौशल राज्य का राम दरबार अंकित स्वर्ण मुद्रा प्राप्त हुआ था। बस्ती गजेटियर में दर्ज बाबा बेहिल नाथ मंदिर पर तीन टीले हैं जिनकी पुरातत्व खुदाई होने पर कई कालों के अवशेष मिलने की संभावना है। बाबा बेहिल नाथ मंदिर का पुनर्निर्माण एवं यज्ञशाला का निर्माण अमरडोभा ग्राम निवासी चंद्रिका सिंह तथा रमेश बहादुर सिंह द्वारा कराया गया । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग सूची में शामिल बेहिल नाथ मंदिर के शिवलिंग को रजत अर्घ बनाए जाने पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर व्याप्त है। महाशिवरात्रि के दिन मेला भी लगता है।
No comments:
Post a Comment