बस्ती। विधानसभा चुनाव की भांति बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी हाईटेक (विकसित भारत पीएम मोदी की गारंटी) रथों के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा ने बताया की बुधवार को कप्तानगंज से इन हाईटेक रथों को रवाना किया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सेल्फी बूथ का शुभारंभ किया। इस दौरान बीजेपी का मैं हूं, मोदी का परिवार कैंपन का भी नारा दिया गया। इसी क्रम में सभी मण्डलो में नारी शक्ति वन्दन अभियान का समापन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम से हुआ। यह कार्यक्रम पिछले 1 महीने से चल रहा था जिसका समापन प्रधानमन्त्री ने पश्चिम बंगाल से एक जनसभा को संबोधित करते हुए किया।कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा "हम सबका साथ सबके विकास को लेकर चलते हैं। हम सबके सुझावों का सम्मान करते हैं। सबके साथ सुख-दुख में खड़े रहते हैं। हमारी वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। सांसद ने आगे कहा कि हमने निश्चिय किया कि पूरे देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अंदर यह सुझाव वाहन जाएंगे और जनता के साथ जुड़कर हमारी सरकार के लिए, सुशासन लिए जो सुझाव हैं, वो लाएगी। विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि विपक्ष के तमाम हथकंडे और षडयंत्रों के बावजूद भी 10 साल में पीएम मोदी ने भारत की दशा बदली है। आर्थिक व्यवस्था हो, विकास का पैमाना हो, मानवीय संवेदना हो या कोविड का कठिन काल हर चुनौती को पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व में सफल सिद्ध किया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी ना केवल विकास की रफ्तार बढ़ा रहे हैं, बल्कि हमारी जो एकात्माताबाद वाली मूल धारणा है, उस आधार पर वो वसुधैव कुटुंबकम के भाव को लेकर पूरे विश्व के लिए एक भविष्य की आशा बन के उभरे हैं। जिलाध्यक्ष ने नारा लगाते हुए कहा एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार, अबकी बार 400 पार। जिलाध्यक्ष ने बताया की यह यात्रा 16 मार्च तक पुरे लोकसभा क्षेत्र में चलेगी
इस दौरान राजेश पाल चौधरी, कार्यक्रम संयोजक सुनील सिंह, ई विरेन्द्र मिश्र, राजेश त्रिपाठी, वरुण पाण्डेय, ओम प्रकाश ओझा, जॉन पाण्डेय, वेद प्रकाश त्रिपाठी, गौरव अग्रवाल, पिन्टू सोनकर, रवि तिवारी, मनीष चौबे सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment