बस्ती। फर्स्टक्राइ स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फर्स्टक्राइ के मैनेजिंग डायरेक्टर रश्मि अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर वर्ष हम वार्षिक उत्सव का आयोजन करते हैं। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विशेष रुचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रुचियां प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित होकर बच्चों का मनोरंजन कर रहे थे। बताया कि फर्स्टक्राइ के माध्यम से हमारे यहां 2 से 6 साल के बच्चों को शिक्षा बहुत ही बेहतर दी जाती है इसके साथ ही उनके शारीरिक विकास के लिए हम तरह-तरह की प्रतियोगिता और खेल कराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज का वार्षिक उत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच पर निखारना था।फर्स्टक्राइ के अध्यापकों द्वारा बच्चों ने बहुत ही कम समय में अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी। आज के इस वार्षिक उत्सव में कुछ माता-पिता ने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ नृत्य किया। फर्स्टक्राइ के अध्यापकों ने बच्चों के माता-पिता से देश दुनिया से संबंधित तमाम प्रश्न पूछे और बच्चों के माता-पिता ने उन सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही अच्छे तरीके से दिया। कुछ प्रश्न बच्चों से भी पूछे गए और बच्चों ने भी बिना डरे उन सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही अच्छे से दिया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माता-पिता ने फीडबैक देते हुए कहा कि बस्ती में तो तमाम ऐसे स्कूल हैं जहां पर बच्चों को केवल शिक्षा ही दी जाती है लेकिन फर्स्टक्राइ ही एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां पर बच्चों के शिक्षा के साथ मानसिक विकास, शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। फर्स्टक्राइ जैसे स्कूल में पढ़ने से हमारे बच्चे मातृभाषा हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी बोलना भी सीख गए हैं। इस कार्यक्रम में चाय नाश्ता के साथ उचित भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में बच्चो में याना, नैमत, यहवि, अक्षिता, कियान, शिवालिक, वातापी, मयांशी, वैभव, अड्या, नायशा, सिद्धिक्षा, अथर्व,रीवान, विदित, अरीशा एवं अन्य लोग मौजूद रहे। टीचर्स में नाहिद, दीपाली,सुगंधा, हिफ्ज़ा, सरिता, दीपिका, माया, प्रिया, करिश्मा अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment