गोरखपुर। 9 मार्च से 23 मार्च तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अनुक्रम में आज विकास भवन से पोषण रैली की रवानगी हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा द्वारा की गई । रैली में पोषण से संबंधित विभिन्न तख्तियो के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा उत्साह के साथ बैनर सहित प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका, मुख्य सेविका आदि उपस्थित रहे। रैली के उपरांत पोषण एवं पढ़ाई विषय पर विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर, सभी सीडीपीओ एवं यूनिसेफ के मंडल कोऑर्डिनेटर सुरेश तिवारी द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों को संबोधित किया गया तथा पोषण पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में गतिविधियों की आयोजन तथा उनकी फीडिंग के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में परियोजना निदेशक ने कार्यकत्रियों को स्वच्छता प्रचार, गर्भवती धात्री के स्वास्थ्य देख रेख पर ज़ोर देने के लिए कहा। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को “पोषण भी पढ़ाई भी” के प्रचार प्रसार के लिए संबोधित किया साथ ही विभिन्न रेसीपी प्रतियोगिता, पोषण क्विज़ प्रतियोगिता, पोषण रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा के बारे में सभी को बताया। यूनिसेफ़ के मंडल समन्वयक सुरेश तिवारी ने बच्चों के वजन लेने के तरीक़े पर चर्चा करते हुए पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने का संदेश दिया। सीडीपीओ सौरभ तिवारी, महेंद्र चौधरी रचना पांडेय और सुमन गौतम ने पोषण पखवाड़ा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा किया। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा, मुख्य सेविकाएँ रूमा सिंह, मोहित सक्सेना, सुभावती समेत लगभग 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ एवं सहायिकाएँ उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment