अलीगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी वैशाख जी0 ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान, वापसी एवं मतगणना कार्य कृषि उत्पादन मंडी समिति धनीपुर में कराया जाना है। जिसके लिए मंडी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयानुसार पूर्ण कराने के लिए मंडी स्थल की तत्काल आवश्यकता है।
उक्त के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 160 के अधीन तत्काल प्रभाव से कृषि उत्पादन मंडी समिति धनीपुर के संपूर्ण स्थल को निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया है कि वह निर्वाचन संबंधी कार्य स्थल पर विद्युत, पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल कराना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन संबंधी कार्य सुगमता से संपन्न कराए जा सकें।
No comments:
Post a Comment