- पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड ने भेजा है 12.30 करोड़ रुपए से परियोजना का इस्टीमेट
- साल भर पहले गए प्रस्ताव पर नहीं लग सकी मुहर, हो रहा इंतजार
बस्ती। मंडल के बांसी तहसील मुख्यालय पर बस्ती का पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड फायर स्टेशन बनवाएगा। इसके लिए विभागीय इंजीनियरों ने 12 करोड़ 30 लाख 57 हजार रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिस पर मंजूरी मिलते ही इस क्षेत्र में आग की घटनाओं को आसानी से काबू किया जा सकेगा।
सिद्धार्थनगर के बांसी क्षेत्र में जब गर्मियों में आग की घटनाएं घटती हैं तो गांव के गांव त्रासदी की भेंट चढ़ जाते हैं। जहां जानमाल का नुकसान तो होता ही है, साथ ही बड़ी संख्या में मवेशी भी अपनी जान गंवा बैठते हैं। इस समस्या को देखते हुए मंडलायुक्त ने मुख्यालय पर स्थापित पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड को बांसी में फायर स्टेशन स्थापित करने का निर्देश दिया था और यहां के तहसील प्रशासन के जरिए जमीन भी उपलब्ध करवा दिया। आदेश के अनुपालन में सक्रिय हुए अधिशासी अभियंता सत्यपाल ने सहायक अभियंता अखिलेश कुमार व अवर अभियंता आरपी चौधरी, को भूमि का सर्वे कर नक्शा व इस्टीमेट तैयार करवाया और साल भर पहले मार्च 2023 में पूरा डीपीआर यानी कि डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट विभाग मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया था। 11 महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक न तो शासन ने हरी झंडी दिखाई और न ही इस परियोजना पर कोई कार्य ही आगे बढ़ सका। इससे आने वाली गर्मी में आग की घटनाओं पर रोकथाम की मंशा पर पानी फिर रहा है।
इन सुविधाओं से लैस होना है फायर स्टेशन
पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड के एई अखिलेश कुमार व जेई आरपी चौधरी के अनुसार डीपीआर में मुख्य भवन के साथ ही वाटर हेड टैंक व पंप हाउस का निर्माण शामिल किया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों व अधिकारियों के टाइप टू व थ्री के आवासों का भी निर्माण किया जाना है ताकि फायर स्टेशन पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात सेवा दे सकें।
स्वीकृति के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया
बस्ती पीडब्ल्यूडी के भवन निर्माण खंड के एक्सईएन सत्यपाल ने बताया कि बांसी में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment