पालिका क्षेत्र का विकास हम सबका दायित्व- नेहा वर्मा
बस्ती । शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड के बजट की बैठक अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा की अध्यक्षता में पालिका के बैठक कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पालिका के 24 सभासदों, सदस्यगणों ने हिस्सा लिया। बैठक में नगर पालिका परिषद के वित्तीय वर्ष 2024-25 का संतुलित अनुमानित बजट रूपया 92,12.72, 851.00 (बानवे करोड बारह लाख बहत्तर हजार आठ सौ इक्यावन) आय एवं रूपया 92.09.92.564.00 (बानवे करोड नौ लाख इक्यावन हजार पाच सौ चौसठ) के व्यय तथा रूपया 2,80,287.00 (दो लाख अस्सी हजार दो सौ सतासी) बचत प्रस्तावित किया गया जिसे ध्वनि मत से मेज थपथपा कर सर्व सम्मत से स्वीकृत किया गया।नगर के विकास हेतु सभासदो द्वारा प्रस्ताव किया गया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पास किया। इसी क्रम में जल निगम बस्ती से बडेवन से कम्पनी बाग तक पाइप लाइन को ठीक कराने हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही करने पर विचार किया गया। सदन में सभासदगणों द्वारा अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं तथा विकास कार्यों को सदन के पटल पर रखा गया जिसे सदन द्वारा स्वीकार किया गया।
बैठक में अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने कहा कि पालिका क्षेत्र के विकास के लिये परस्पर समन्वय से कार्य करना होगा जिससे नागरिकों को बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, और जलापूर्ति की बेहतर सेवा प्राप्त हो। इस दिशा में निरन्तर तेजी के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सतेन्द्र सिंह ने योजनाओं के सम्बन्ध में सदस्यों को विन्दुवार विस्तार से जानकारी दिया।
बैठक में अमरावती देवी, राजन ठाकुर, इन्द्रावती देवी, श्रीमती रोली, विद्यावती देवी, ममता सोनकर, रविन्द्र कुमार, मु० अय्यूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तवा, निर्मला यादव, पंकज कुमार चौधरी, श्रीमती बैजन्ती सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौधरी, रूकइया खातून, गौतम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, श्रीमती शाहजहाँ, रमेश कुमार गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी उदयभान, अवर अभियन्ता जल अर्चना कुमारी, लेखाकार गणेश कुमार सिंह, सम्पत्ति लिपिक गिरीशकुमार सिंह, प्रकाश प्रभारी अमित कुमार शुक्ला, स्टोर कीपर शुभम यादव सदन लिपिक राजीय शंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment