संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थापित कॅट्रोल रूम में अलग से सोशल मिडिया से संम्बधित एक सेल का गठन कर दिया गया है, जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत सोशल मीडिया जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर सतत निगरानी रखेगी।
कॅट्रोल रूम में स्थापित उक्त सोशल मीडिया सेल में सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज(मो0-9453005415) को अध्यक्ष तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह (मो-7905643394), आरक्षी थाना साइबर सेल के प्रतिनिधि सौरभ कुमार (मो0-8953747998) एवं पुलिस विभाग मीडिया सेल से कमलेश्वर सिंह (मो0-7839858482) को सदस्य बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त समिति को समय-समय पर सोशल मीडिया पर जनपद में होने वाली गतिविधियों की जानकारी से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।
No comments:
Post a Comment