- पत्रावलियों को समय से निस्तारित करने का आईजी ने दिया निर्देश
बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्रीय जनपदों के प्रधान लिपिक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के प्रधान लिपिक शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज द्वारा जीआर, वीआर, सीवीआर, पीवीआर, एमवीआर को एक ही कर्मचारी द्वारा समयबद्ध सत्यापन कराने, मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित पत्रावलियों को निस्तारित कराने, लम्बित अपराध से संबंधित पत्रावलियों को निस्तारित कराने ,अनावश्यक रुप से कोई पत्रावली लम्बित न रखने तथा लम्बित पत्रावलियों के संबंध में संबंधित से दूरभाष वार्ता व पत्राचार कर यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान तीनों जिलों के प्रधान लिपिक शाखा के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के प्रधान लिपिक विनय कुमार उपाध्याय व निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment