मंजीत श्रीवास्तव (बाबु) शिव रत्न से सम्मानित
गोरखपुर । श्री संकटमोचन, कालीबाड़ी मन्दिर व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का आज कालीबाड़ी के महंथ व प्रसिद्ध धर्माचार्य श्री रवीन्द्र दास महराज की देख-रेख में बड़े श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प0 अयेध्दा शर्मा, प0 उप्रेन्द मिश्रा व प0 हरेन्द्र मिश्रा पुजारी का भी विशेष सहयोग रहा। महंथ रवीन्द्रदास महराज ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गो को एक दूसरे के साथ मिलकर इन पर्वों को मनाना चाहिये। पर्व -त्योहार परस्पर भाईचारे की भावना को बढ़ाने वाले होते हैं। कालीबाड़ी का पौरारिक महत्व है। हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिये। उन्होंने समस्त देश वासियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त कीं।
श्री बी एन बैजल व मांगीरिश इफ्राटेक के प्रमुख ई0 संजीत कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर कालीबाड़ी मन्दिर में हर वर्ष बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त अपनी भागीदारी निभाते हैं। महाप्रभु शिव की कृपा से भक्तों की संख्या में निरन्तर विशाल होती जा रही है और वे मानव जीवन में सत्सं ग का महत्व भी समझते जा रहे हैं। क्योंकि सत्संग, भजन व भक्ति के माध्यम से ही इस मानव जीवन का कल्यान ही रहा है
महंथ रवीन्द्र दास महराज ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम आज प्रातः 5 बजे से शुरू हुआ। पट खोलने के बाद अभिषेक, भो ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रातः 6-30 बजे आरती, प्रातः 7 से 9 बजे तक श्री शिव चरित्र का पाठ, 9 से 10 बजे तक भजन व प्रासाद वितरण दोपहर 12 बजे दोपहर की आरती, सायंकाल 4 से महाप्रभु के जीवन पर की गाथा किया गया, तत्पश्चात् प्रभु शिव का महाश्रृंगार,महाआरती, महाप्रसाद वितरन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अन्त में 9 बजे बच्चों का श्री महाप्रभु रूप ,वं श्र सेज आरती व महा भंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भजन गायक ओमप्रकाश गुप्ता व उनकी टीम ने सुमधुर भजन गाये। जबकि सोनी ने ‘‘अमीर चले आये, गरीब चले आये, शिव के दरबार में सभी चले आये’’ ‘‘मेरा छोटा सा परिवार, शिव आ जाओ ,इकबार’’ आदि भजन से अच्छा समां बांधा। सुश्री आस्था ने सुनाया ‘‘मुझे शिव महाप्रभु का नाम बड़ा प्यारालगे,जग से निराला शिव महाप्रभु का दरबार लगे’’। भजनगायन में दिपक श्रीवास्तव का ढोलक वादन बहुत ही करनर्प्रिय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन दीपक बाबा जी व जितेंद्र जी ने किया।
विशेष महाश्रृंगर समारोह के दौरान प्रमुख रूप से मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबु) व शशांक शुक्ला को शिव सेवक रत्न से सम्मानित किया गया , इस अवसर पर प्रमुख रुपए बी एन बैजल,गुड्डू लाल चौरसिया, रोहित चौरसिया, राजेश राजेश ,सौरभ श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज कुमार(पुर्व सयुक्त मत्री,गुआक्टा व विभागाध्य , सेडिका) प्रसि द्ध चिकित्सक दन्त डॉ0 श्रीप्रकास श्रीवास्तव इन्जि0 रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह,राजू गुप्ता,, मनीष चन्द्र,अनिल मिश्रां,अभिषेक जालान शिव प्रकाश, प्रकास ,अनुपम श्रीवास्तव,,धीरेन गोविंद जी सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment