<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 9, 2024

यूपी सीएम ने गोरखपुर स्थित ताल कंदला में रखी एनसीसी प्रशिक्षण एकेडमी की आधारशिला

- आत्म अनुशासन से पैदा होता है अनुशासन – मुख्यमंत्री

- एनसीसी कैडेट्स के सपने होंगे साकार - मेजर जनरल विक्रम कुमार 

- प्रशिक्षण के लिए मिलेगा बेहतर माहौल सेना में जाने का अवसर बढ़ेगा-  ब्रिगेडियर रावत


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर स्थित ताल कंदला में एनसीसी एकेडमी की आधार शिलारखी गई, मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन कर इसका शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अनुशासन का बड़ा ही महत्व है और यह अनुशासन उसके आत्म अनुशासन से पैदा होता है एनसीसी देश के युवाओं में यही अनुशासन पैदा करती है जिसके माध्यम से वह आगे चलकर राष्ट्र और समाज की सेवा करते हैं। मुख्यमंत्री जी ने इस एनसीसी एकेडमी के निर्माण में गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत के प्रयासों की सराहना किया। एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल बिक्रम कुमार ने  कहा कि गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण एनसीसी कैडेट्स के सपने साकार होने जैसा है, उन्होंने बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई और देश का सबसे बड़ा युवा संगठन होने के बावजूद गोरखपुर ग्रुप में अभी तक इसके पास कोई अपना ट्रेनिग स्थल नही था। कैम्प के दौरान यहां के सैन्य अधिकारी स्कूल कालेज से संपर्क करके बहुत ही सीमित संसाधनों में कैम्प का संचालन करते थे लेकिन अब आने वाले कुछ वर्षो में एकेडमी के निर्माण से बेहतर माहौल में कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । इस एकेडमी के निर्माण के लिए मैं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत को धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतरी के लिए प्रत्येक ग्रुप मुख्यालय स्तर पर ऐसी ही एकेडमी खोलने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से किया।

गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने कहा कि इस एकेडमी में कैडेट्स प्रशिक्षण के लिए  सभी संसाधन मुहैया कराया जायेगा जिससे उन्हें उपर्युक्त वातावरण में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा,जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को सेना में जाने का अवसर बढ़ेगा।इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने एनसीसी कैडेट्स के बेहतरी के लिए इतना बड़ा उपहार दिया साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन के सभी लोगो को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस एकेडमी को मूर्त रूप देने में अपनी महती भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर, गोरखपुर ग्रामीण विधायक  विपिन सिंह, चिल्लू पार के विधायक राजेश त्रिपाठी सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला खजाने के विधायक श्री राम चौहान पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह बीजेपी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एनसीसी के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दूबे, कर्नल बी० के० शर्मा, कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, कर्नल अखिलेश मिश्रा, कर्नल रोहित नंदन, कर्नल प्रशान्त सिंह, कर्नल एपीएस पटवाल, कर्नल सुनील कपूर, कर्नल जे चटोपाध्याय, लेफ्टिनेंट कर्नल के० बी० चन्द,मेजर महुआ भट्टाचार्य  सहित तमाम सैन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages