<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 22, 2024

कमिश्नर व एडीएम से मिले पालिका कर्मचारी, धरना जारी

 - समस्याओं को लेकर पालिका परिसर में चौथे दिन भी धरना जारी


बस्ती। समस्याओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय परिसर में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं कर्मचारी नेताओं ने कमिश्नर अखिलेश सिंह व एडीएम कमलेश वाजपेई से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने ईओ से सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को अब तक किए गए भुगतान व नगर पालिका के आय का विवरण तलब कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं कर्मचारी नेता व नगर विकास सेवा कल्याण मंच के अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला ने समस्याओं का समाधान होने तक धरना जारी रहने का एलान किया है।

कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करने वाले नगर विकास सेवा कल्याण मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों का धरना बदस्तूर जारी है। धरने को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला ने कहा कि निरंतर प्रयास के बावजूद पालिका प्रशासन ने समस्याओं के समाधान को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाया है इसलिए पालिका कार्यालय परिसर में लगातार धरना देकर सोए हुए पालिका प्रशासन को जगाया जा रहा है। कहा कि कमिश्नर व एडीएम से मुलाकात की गई है। अधिकारियों ने मोबाइल से ईओ से वार्ता किया है और पूरा ब्यौरा तलब किया है। साथ ही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। कहा कि ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें कहा गया कि मासिक पेंशन माह के अंतिम दिन जरूर भेज दिया जाए और वास्तविकता से कम पर निर्धारित पेंशन को सही कराया जाए। साथ ही पीएफ बकाया, ऋण कटौती, मंहगाई भत्ता, बोनस व अन्य एरियर का भुगतान ब्याज सहित किया जाए और चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत करने के सप्ताह भीतर भुगतान कर दिया जाए। जबकि चार माह में लगभग 14 करोड़ रुपए पालिका को निजी श्रोतों से मिला है। बावजूद इसके पालिका चुप्पी साधे हुए है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बकाया व भुगतान का विवरण उपलब्ध कराया जाए व कार्यालय में प्रार्थना पत्र लंबित न रखा जाए। अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो होली के बाद कमिश्नर व एडीएम से वार्ता कर आयुक्त कार्यालय परिसर में धरना शुरू किया जाएगा। जिसमें सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश पांडेय, बाबूराम, सर्वजीत चौधरी, राम सुंदर, अनिल कुमार, अब्दुल सत्तार, प्रेमचंद व विनोद कुमार अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages