बस्ती। बुधवार को राष्ट्रीय शोषित समाजपार्टी की बैठक पटेल चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट में जितेन्द्र पाल के संयोजन में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के सांगठनिक विस्तार, आगामी लोकसभा चुनाव में भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर बैठक में आर.के. मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने कठिन परिस्थितियोें में सपा का साथ छोड़कर अपना राजनीतिक दल बनाया है किन्तु पार्टी इण्डिया गठबंधन के साथ है। अंतिम चरण में वार्ता के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा सहमति के बाद किया जायेगा।
आर.के. मौर्य ने कहा कि राजनीति में बहुत से लोग पार्टी छोड़ देते हैं किन्तु पद नहीं छोड़ते किन्तु स्वामी प्रसाद मौर्य ने एम.एल.सी. पद से त्याग पत्र देकर ईमानदार राजनीति का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कहा कि दबे कुचले, गरीब, अल्पसंख्यक और बहुजन समाज के लिये पार्टी निरन्तर गतिशील रहेगी और अति शीघ्र संगठन पदाधिकारियों की घोषणा कर दिया जायेगा। जितेन्द्र पाल ने कहा कि पिछले डेढ दशक से वे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ है। इतने दिनों में अनेक उतार चढाव आये किन्तु मौर्य के साथ वे विचारधारा के स्तर पर जुड़े है। पार्टी जो भी दायित्व सौपेगी उसका निर्वहन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बीर बहादुर चौधरी, हनुमान प्रसाद मौर्य, राम अधार कुशवाहा, विनय अम्बेडकर, अतुल पाल, अवधेश मौर्य, विक्रम गौतम, आदित्य राना, विशाल राजभर, दिवाकर कुमार, अमित पाल, प्रमोद आर्य, राजेश कुमार, विकास कुमार, अंकुर प्रसाद, रामभवन, सुरजीत राय, मनोज कुमार गौतम, विकास राव, अश्विनी कुमार गौतम, अजय कुमार, विशाल कुमार राजभर के साथ ही राष्ट्रीय शोषित समाजपार्टी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment