बस्ती । शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने पालिका परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के डोर टू डोर सर्वे अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना लोगों के लिये वरदान है और इससे जहां बिजली संकट दूर होगा वहीं लोगों की आर्थिक बचत भी होगी और नागरिक 24 घंटे अबाध विद्युत आपूर्ति सोलर पैनल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि सोलर पैनल लगवाने वाले परिवारों को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क दिया जायेगा।
सीएसई गर्वनेंस संस्था के जिला प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिये संस्था के सदस्य घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे और उनका पंजीकरण कर सीएसई को भेजा जायेगा। संस्था के अशोक श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो किलो वाट तक के सोलर पैनल पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत और उसके अधिक के पैनल पर 60 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा। बताया कि 3 मार्च रविवार से सर्वेक्षण शुरू हो जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्णा चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय के साथ ही अनेक सभासद, क्षेत्रीय नागरिक और संस्था के सदस्य अभिजीत, शिवम, रोहन, शेखर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्णा चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय के साथ ही अनेक सभासद, क्षेत्रीय नागरिक और संस्था के सदस्य अभिजीत, शिवम, रोहन, शेखर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment