बस्ती। सोमावर को जिले के विकास खंड कप्तानगंज के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहटा में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान सेवानिवृत्त अध्यापक राममगन एवं झिनकान मौर्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रामरंग द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत, किसान गीत, देशभक्ति गीत, नशा मुक्ति , नाटक, डांस के साथ ही सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
सहायक अध्यापक दौलत राम चौधरी ने कहा वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। जिससे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित हो सके।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभू नाथ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान राज कुमार, अनन्या, दीपाली पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment