- लखनऊ से देर शाम पहुंची बीएस सिक्स की बसें
- लोकसभा चुनाव में होगा सिर्फ नई बीएस फोर व सिक्स बसों का संचालन
- बेड़े में बसों की संख्या हुई 123, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बस्ती। लोकसभा चुनाव और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बस्ती डिपो में चार नई बसें देर शाम को पहुंच गईं। इससे चुनाव में तो नई बसों का संचालन होगा ही, साथ ही आगे से यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
इस बार लोकसभा चुनाव में सिर्फ बीएस फोर व बीएस सिक्स बसों का ही संचालन किया जाएगा। इसके लिए शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने चार नई 52 सीटर बसें डिपो को उपलब्ध करवा दिया है। यह बसें देर शाम डिपो परिसर में पहुंचीं तो एआरएम आयुष भटनागर व सीनियर फोरमैन चंदन लाल समेत डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें अपने अधिकार में ले लिया और उनके संचालन के लिए टोल प्लाजा पर टैक्स अदायगी के लिए फॉस्टैग लगवाने का प्रबंध शुरू कर दिया। फॉस्टैग के लिए बैंक को पत्र भी भेज दिया।
इस बार लोकसभा चुनाव में सिर्फ बीएस फोर व बीएस सिक्स बसों का ही संचालन किया जाएगा। इसके लिए शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने चार नई 52 सीटर बसें डिपो को उपलब्ध करवा दिया है। यह बसें देर शाम डिपो परिसर में पहुंचीं तो एआरएम आयुष भटनागर व सीनियर फोरमैन चंदन लाल समेत डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें अपने अधिकार में ले लिया और उनके संचालन के लिए टोल प्लाजा पर टैक्स अदायगी के लिए फॉस्टैग लगवाने का प्रबंध शुरू कर दिया। फॉस्टैग के लिए बैंक को पत्र भी भेज दिया।
बीएस सिक्स की यह है खूबी
रोडवेज के अधिकारी इंद्रजीत तिवारी के अनुसार बीएस फोर व बीएस सिक्स बसों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह प्रदूषण से मुक्त होती हैं और पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होती हैं। सेंसरयुक्त इन बसों में लगे पैनिक बटन परिवहन निगम व पुलिस मुख्यालय से जुड़े होते हैं। जिससे इनकी लोकेशन लगातार बनी रहती है।
123 बसों से लैस हुआ डिपो
बस्ती डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह के अनुसार डिपो में कुल 87 निगम व 32 अनुबंधित बसें थीं। इन चार बसों की आमद से अब बेड़े में कुल 123 बसें हो गई हैं। बताया कि लखनऊ व गोरखपुर के बीच बस्ती डिपो एक महत्वपूर्ण बस स्टेशन है, जिसके लिए अभी मानकों के अनुसार बसों की आवश्यकता है। मुख्यालय से अभी और भी बसों के आने संभावना है।
बसों से मिलेगी बेहतर सुविधा
डिपो के बेड़े में चार नई बसें आ जाने से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में सहूलियत मिलेगी, उसके बाद लंबी रूटों पर संचालन कर यात्रियों को भी सुविधा दी जाएगी। - आयुष भटनागर, एआरएम बस्ती डिपो।
No comments:
Post a Comment