गोरखपुर । एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने आज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर और उससे संबद्ध इकाई 44 यूपी बटालियन एनसीसी, 45 यूपी बटालियन एनसीसी, 46 यूपी बटालियन एनसीसी और 15 गर्ल्स बटालियन एनसीसी गोरखपुर का निरीक्षण किया उनके सम्मान में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय लिया इसके दौरान उन्होंने पी० आई० लाइन, कोत और बुक इंस्पेक्शन भी किया। अपर महानिदेशक के विजिट के दौरान गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत उनके साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर एनसीसी के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दूबे, कर्नल बी० के० शर्मा, कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, कर्नल अखिलेश मिश्रा, कर्नल रोहित नंदन, कर्नल प्रशान्त सिंह, कर्नल एपीएस पटवाल, कर्नल सुनील कपूर, कर्नल जे चटोपाध्याय, लेफ्टिनेंट कर्नल के० बी० चन्द,मेजर महुआ भट्टाचार्य सहित तमाम सैन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment