बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज नए ट्रेक्टर ट्राली को हरी झंडी दिखाकर समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इसके पूर्व उन्होंने विधि विधान से उक्त वाहन का पूजन अर्चन किया। श्रीमती राना ने कहा कि नगर पंचायत के बेड़े में एक नए ट्रेक्टर के जुड़ने से स्वच्छता अभियान में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इसी महीने में कुछ और नए वाहन नगर पंचायत परिवार का हिस्सा बनेंगे। श्रीमती राना ने स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर, समृद्ध नगर और सुन्दर नगर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील किया।
अधिशाषी अधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत नगर को विकसित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि संसाधन बढ़ने से कार्यों में सुगमता होती है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने का प्रयास जारी रहना चाहिए। सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर सभासद संजय सोनकर, विजय जायसवाल, राज कुमार चौधरी,राम सजन यादव, बिंदुलाल, तुलसीराम, अखिलेश यादव,विजय सहनी, दिनेश चौरसिया, बिरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment