अलीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार जिले के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल भार्गव ने उक्त जानकारी देते हुए जिले के सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया है कि वह स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा और भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन के होम पेज पर मीनू के अन्तर्गत कंडीडेट नॉमिनेशन एन्ड अदर फॉर्म के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment