- सांसद हरीश की पहल पर रेलवे के वर्क डिवीजन ने भेजा प्रस्ताव, बनेंगे दस सुइट
- स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन पोर्ट व अन्य सुविधाओं का होगा इंतजाम
बस्ती। रेलवे स्टेशन को जहां 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कार्यदाई संस्था 'गतिशक्ति' संवारने के लिए तैयारी कर रही है, वहीं यहां अब जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस का निर्माण भी रेलवे करवाएगी। इससे यहां पहुंचने वाले अतिथियों को ठहरने व बैठकें करने की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर रेलवे के वर्क डिवीजन ने तकरीबन 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे स्टेशन पर अब वीवीआईपी गेस्ट हाउस की सुविधा भी मिल जाएगी।
तकरीबन सौ साल पुराने बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोई भी गेस्ट हाउस नहीं स्थापित किया गया है। किसी तरह से दो कमरे वाले एक अस्थायी अतिथि कक्ष से काम चलाया जा रहा था। दो साल पहले एक और अतिथि कक्ष का निर्माण किया गया लेकिन बस्ती जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर जब कोई बड़ा जनप्रतिनिधि या अधिकारी का आगमन होता है तो यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है। लिहाजा सारी व्यवस्था डगमगा जाती है। इसको देखते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने रेलवे बोर्ड को एक सुविधाजनक गेस्ट हाउस निर्माण के लिए कहा था। सक्रिय हुई वर्क डिवीजन की टीम ने इसके लिए 19 करोड़ 79 लाख रुपए का प्रस्ताव भेज दिया है।
इन सुविधाओं से सुसज्जित होगा गेस्ट हाउस
वर्क डिवीजन के इंजीनियरों के अनुसार वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीटिंग हाल, दस सुइट, इंडोर स्टेडियम, चार दीवारी, भव्य गेट व अन्य आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए आवासीय परिसर में भूमि का चिन्हांकन किया गया है।
मुख्यालय को भेजा गया है प्रस्ताव
मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार वीवीआईपी गेस्ट हाउस के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी - सचींद्र बहादुर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, वर्क डिवीजन पूर्वोत्तर रेलवे बस्ती।
No comments:
Post a Comment