<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 23, 2024

देर रात सात नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

 - पीएम होने के बाद भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच गोला मुक्तिधाम पर हुआ मृतक दाह संस्कार



गोला (गोरखपुर) । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बाढा बुजुर्ग गांव निवासी 35 बर्षीय विनय कुमार पांडेय पुत्र  शिवाकांत पांडेय की बुधवार की देर रात पुलिस लाकप में मौत हो गयी । पुलिस मरने की सूचना पाते ही अपने बचाव में  विनय को सी एच सी गोला पर इलाज के लिए लेकर पहुची।  जहां डॉक्टर ने तत्काल मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के परिजन और शुभ चितंक भी भारी संख्या में थाने पर  पहुच आये। शव को गोला पश्चमी चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। डी एम ,एस एस पी को छोड़ कर जनपद के लगभग सभी थाने व अधिकारी गण चौराहे पर एकत्र हो गए। मृतक विनय के भाई चंद्रप्रकाश पांडेय के लिखित तहरीर पर सात नामजद व 15 अज्ञात पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और एस डी एम व एस पी सी टी के आश्वासन पर शव रात तीन बजे पी एम के लिए भेज दिया गया। पी एम से शव गुरुवार की सुबह घर आया । ग्राम सभा बाढा बुजुर्ग से लेकर शव दाह तक अधिकारियों व पुलिस की भारी भरकम फ़ौज तैनात कर दिया गया।भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच अपरान्ह में मृतक के भाई विनोद ने मुखाग्नि दिया । मुखाग्नि के समय सभी की आंखे नम हो गयी। उपस्थित समुदाय ने कहा कि गोला पुलिस एक काला इतिहास लिख दिया । जो कभी समाप्त होने वाला नही है। दूसरी तरफ मृतक के 32 बर्षीय पत्नी और दो नन्हे बच्चों जिनकी उम्र मात्र 6 बर्ष व तीन बर्ष है। उसकी परवरिस कैसे होगी। यह यक्ष प्रश्न समाज, शासन  व प्रशासन के समक्ष खड़ा कर दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार  ग्राम सभा बाढा निवासी आयरन पुत्र भोला  आदि द्वारा बुधवार को गोला थाने पर पहुच कर एक आवेदन दिया गया कि हमारे भतीजी मोहनी पुत्री राकेश उम्र 7 बर्ष के साथ गांव के बिनय ने छेड़खानी किया है। जिसपर 112 नम्बर पर फोन हुआ 112 नम्बर की गाड़ी पहुची और कुछ समय के बाद एस एच ओ अपने हमराहियों व चौकी चिनीमिल के पूरे स्टाप के साथ बाढा बुजुर्ग गांव पहुच गए । विनय के घर पहुच कर उनके घर की तलाशी लिए । लेकिन विनय उस समय दवा लेने माल्हनपार गए हुए थे। पुलिस वाले उनका इंतजार किये और उनके घर आते ही विनय को गाड़ी में बिठा कर गोला थाने लेकर चले आये। विनय की स्थिति ठीक नही थी।विनय के परिजन भी साथ थाने पर पहुचे। विनय को लाकर गोला पुलिस हवालात में डाल दिया। परिजनों की माने तो हवालात में डालते समय विनय को एक दरोगा ने पीछे से गर्दन पर एक घुसा मारा वह लाकप में गिर पड़े तभी से उठे ही नही। बिनय के परिजन जब पानी लेकर अंदर पहुचे तो देखे कि एक कमरे में बिनय मरे पड़े है। घटना की सूचना गोला पुलिस को मिली तो हाथ पॉव पुलिस के फूल उठे। आनन फानन में सी एच सी गोला इलाज के लिए एस एच ओ लेकर पहुचे । लेकिन डॉक्टर ने विनय को मृत्यु घोषित कर दिया।  इस घटना की सूचना क्षेत्र में बिजली की तरह दौड़ पड़ा । क्षेत्र से काफी लोग गोला के लिए उमड़ पड़े। स्थानीय प्रशासन भी सतर्क होकर भारी पुलिस फोर्स व स्थानीय अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय से भी अधिकारियो का जमावड़ा गोला से लेकर मृतक के गाँव बाढा तक बना दिया। सब कुछ के बाद भी गाँव व क्षेत्र में तनाव की स्थिति बरकरार है। सी एच सी गोला के अधीक्षक डा अमरेंद्र नाथ ठाकुर का कहना है कि पुलिस द्वारा एक युवक को अस्पताल लाया गया जिसका नाम विनय पांडेय था । वह अस्पताल आने के पहले ही मर चुका था। 
मृतक के परिजन मुक्ति धाम पर घटना में कार्यवाही न होते देख शव दाह न करने की बात स्थानीय प्रशासन से किया। जिस पर एस डी एम गोला केशरीनंदन तिवारी ने दो दिन का कार्यवाही के लिए ही समय मांगा। उसके बाद शव दाह सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages