- परिवहन निगम ने लंबे रूटों पर बनाई 34 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
- 22 से 1 अप्रैल तक संचालित होंगी सेवाएं, यात्रियों को होगी सुविधा
बस्ती। होली में यात्रियों को अपने घरों व होली के बाद घरों से वापस अपने कार्यस्थलों पर पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने 34 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। यह वह बसें हैं जो नियमित रूप से बस्ती से लखनऊ-दिल्ली रूट पर चलने वाली 38 बसों के अतिरिक्त संचालित की जाएंगी। इसके लिए बस्ती डिपो में तैयारी होने लगी है। 22 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक 11 दिन चलने वाली इन बसों को चाक-चौबंद किया जा रहा है।
होली को देखते हुए रोडवेज ने जहां कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दिया है, वहीं होली में हर वक्त बसें उपलब्ध कराने का दावा भी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सबसे अधिक जोर लखनऊ व दिल्ली जैसे महानगरों तक सेवा देने के लिए किया गया है। इन रूटों पर जहां पहले बस्ती से 38 बसें संचालित होती थीं, वहीं अब 34 अन्य बसों को भी भेजने की तैयारी की जा रही है।
इन रूटों पर इतनी बसों का होगा इंतजाम
बस्ती डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह के अनुसार बस्ती डिपो से गोरखपुर दिल्ली रूट पर जहां पहले 3 बसें जाती थीं, वहीं अब 6 अतिरिक्त मिलाकर कुल 9 बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं बस्ती डिपो से बढ़नी व दिल्ली तक जहां पूर्व में 15 बसों का संचालन होता था, वहीं अब 6 अतिरिक्त यानी कि 21 बसों का संचालन किया जाएगा। बताया कि इसी तरह बस्ती से कानपुर रूट पर जहां पहले 10 बसें भेजी जाती थीं, वहीं अब 10 अन्य बसों को बढ़ा कर 20 कर दिया गया है। इसी तरह बस्ती से लखनऊ रूट पर जहां पूर्व में 10 बसें जाती थीं, वहीं अब 22 मार्च से 1 अप्रैल तक 11 दिन 12 की अतिरिक्त संख्या बढ़ाकर 22 बस कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को होली में घर पहुंचने व होली के बाद वापस लौटने में सुविधा मिलेगी। बताया कि आवश्यकतानुसार लंबे से लेकर छोटे रूटों पर बसों व फेरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
होली को देखते हुए 22 मार्च से 1 अप्रैल तक परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी अधिकारियों व कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है। इस बीच गंभीर रूप से बीमार कर्मियों अथवा परिवार में दुखद हादसे पर ही अवकाश मिल सकेगा। वहीं, इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले चालकों व परिचालकों समेत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन योजना के तहत पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा। डिपो के एआरएम आयुष भटनागर के अनुसार दस दिन तक लगातार ड्यूटी करने वाले नियमित व संविदा चालक-परिचालक को 35 सौ व लगातार 11 दिन तक ड्यूटी करने वालों को 44 सौ रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बताया कि डिपो व वर्कशॉप के नियमित व आउटसोर्सिंग कार्मिकों को दस दिन पर 15 सौ व 11 दिन लगातार ड्यूटी करने वालों को 18 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। चालकों-परिचालकों को जहां प्रतिदिन 300 किमी का लक्ष्य दिया गया है, वहीं अतिरिक्त किमी सेवा देने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बसों की नहीं होगी कमी
बसों की नियमित निगरानी के लिए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह, वरिष्ठ सहायक अभिनव श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता इंद्रजीत तिवारी, कन्हैया सिंह, सत्यदेव मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अन्य कर्मियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment