लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास कार्या को त्वरित गति से क्रियान्वित करने एवं संरक्षित रेल परिवहन व यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु आज पूर्वात्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र के गोमतीनगर, डालीगंज जं0 एवं ऐशबाग जं0 रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के आरम्भ में अपर महाप्रबन्धक ने मण्डल पर चल रहे परिचालनिक सुगमता, यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों, यात्री आय एवं व्यय तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने अपने सम्बोधन में संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्य शीर्ष वरीयता पर किए जाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने विफलताओं को कम करते हुए, सवारी गाड़ियों की समयपालनबद्धता को बनाये रखने और माल लदान को प्राथमिकता देने के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की। उन्होने संबंधित शाखाधिकारियों को यात्री सुविधाओं में वृद्धि हेतु सुधारात्मक प्रयास तथा सुरक्षा एवं संरक्षा पर कड़ाई से अनुपालन किये जाने हेतु निर्देश दिये।समीक्षा बैठक से पूर्व अपर महाप्रबन्धक श्री सिंह ने गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्यो के क्रम में नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोनकोर्स का अवलोकन किया। इसके पश्चात रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री सुधीर सिंह ने प्रथम इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। अपर महाप्रबन्धक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं एवं ट्रेन परिचालन में विस्तार किये जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होने डालीगंज जं0 एवं ऐशबाग जं0 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चल रहे विकास परक परियोजनाओं एवं उन्नत यात्री सुविधाओं की प्रगति का अवलोकन किया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment