<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 15, 2024

सी डी ए एकेडमी चंद्र नगर मथौली बनकटी बस्ती में आयोजित हुआ भव्य वार्षिक उत्सव

महादेवा (बस्ती)। सीडीए एकेडमी में संध्याकालीन वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र रहें। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र एवं एस डी एम गुलाबचंद ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


विद्यालय के प्रबंधक अरविंद पाल एवं प्रबंध निदेशक डॉ॰ अरुणा सिंह पाल ने सांसद एवं जिलाध्यक्ष को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ॰ अरुणा सिंह पाल ने कहा कि बस्ती जनपद का राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने एवं जनपद के विकास को शीर्ष पर ले जाने का संपूर्ण श्रेय सांसद को जाता है। बच्चों ने सर्वप्रथम 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न राज्यों के संस्कृति का प्रदर्शन किया। जिसमें गणेश वंदना, राजस्थानी डांस किसानों को समर्पित नृत्य, होली डांस, कत्थक नृत्य फ्युजन डांस, पंजाबी डांस, आर्मी डांस, हनुमान चालीसा,शिव तांडव आदि महत्वपूर्ण रहें। सांसद हरीश द्विवेदी ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया एवं समस्त विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण आंचल में उनके प्रयासों की सराहना किया कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों में शिवांश साक्षी साहिल आकांक्षा अनुष्का काजल शर्मा चंद्रकला अमन यादव तौकीर रजा खान सिद्धि आस्था, रैलिशा आंशी एकता ऋषिता साउद सत्यशील, हर्षित, दिव्यांश,विवेक मुख्य रहे। इस अवसर पर सम्मानित नगर पंचायत अध्यक्षगण, जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण, प्रधानगण, अभिभावक गण, दर्शक, विद्यालय के शिक्षक गण रोली शुक्ला, संजय यादव, अवधेश चौधरी, पंकज द्विवेदी, धर्मेंद्र यादव, नीतू सिंह, सतीश पाल, मो॰ अरशद, दीपक जायसवाल, श्रुति त्रिपाठी आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages