- उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। बैठक में शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई।
मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि मार्च 2023 से जनपद के 585 शिक्षक कर्मचारियों के प्रान एकाउंट अपडेट नही है जिसके लिए पांच करोड़ चौसठ लाख रुपए के बजट की आवश्यकता है जिसकी डिमांड शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजवाई गई है। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व वेतन का बकाया एरियर भुगतान 31 मार्च के पहले समीक्षा करके किया जाय। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नही हो पा रहा है जिसके लिए बजट की डिमांड की गई है।
बैठक में कृषक औद्योगिक पाल इंटर कालेज के शिक्षको की ड्यूटी राजकीय विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण हेतु लगाए जाने पर आपत्ति की गई और कहा गया कि आज ही उनको रिलिब कराएंगे। बखिरा, मगहर, हीरालाल इंटर कालेज के बकाया एरियर भुगतान की समीक्षा की गई। सेवानिवृत्त 14 शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ व ग्रेच्युटी भुगतान का भी प्रकरण उठाया गया। वरिष्ठता विवाद से बचने के लिए 31मार्च के पूर्व विद्यालयों जेष्ठता सूची प्रकाशित की जाय।
बैठक में प्रधनाचार्य युनुश अख्तर खान, मोहिबुल्ला ह खान, विंध्याचल सिंह, विपिन वर्मा, शशि प्रकाश तिवारी, जय प्रकाश गौतम, विजय यादव, विवेकानाद यादव, पुनीत कुमार त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment