बस्ती। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की बैठक सभी घटक दल के पदाधिकारियों व संयुक्त पेशनर्स कल्याण के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के संरक्षक एएन सिंह ने समिति के पदाधिकारी एसबी लाल, आरके सिंह, बीडी पांडेय, बीएन दूबे, आरके सिंह व सदानंद श्रीवास्तव की सहमति से 21 सूत्रीय मांगें तैयार करवाया और 4 मार्च को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी समस्याएं रखने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर राधेश्याम त्रिपाठी व निर्मल प्रसाद समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment