- पोखरनी में मनाई गई तीन दिवसीय रविदास जयंती
बस्ती। संत शिरोमणि रविदास ने समाज में फैली बुराइयों की तीखी आलोचना की और वह अंधिविश्वास व ढकोसले के खिलाफ थे। उन्होंने 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' की कहावत कह गर लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की नसीहत दिया और आगे बढ़कर परोपकार की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
यह बातें नगर बाजार क्षेत्र के पोखरनी गांव में तीन दशकों से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रविदास जयंती के मौके पर पंडिताचार्य राजेश प्रसाद ने कही। उन्होंने संत शिरामणि रविदास के बताए रास्तों पर चलने के लिए लोगों को उपदेशित किया। संचालक एमपी राव व बब्लू ने विधि विधान से पूजन व धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण करवाया। दिन-रात चलने वाले इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कुंअर बहादुर के नेतृत्व में नगर पुलिस मुस्तैद रही। आयोजक मंडल के निखिल श्रीवास्तव, डाॅ. जयसिंह व अनूप साजू आदि ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर चौधरी शेर सिंह, गुलाब चंद्र, नरेंद्र कुमार, श्रीचंद्र, हरिप्रसाद, लालमन प्रसाद, राधेश्याम, राहुल, कालिका व पवन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment