भानपुर(बस्ती)। लोक कलाओं का संरक्षण जरूरी है। इनमें हमारे देश, प्रदेश की सस्कृति-सभ्यता समाई है। जो सभी को आपसी प्रेम में बांधने का काम करती है। यह बातें रूरल अवेयरनस फॉर कम्युनिटी एवोलूशन द्वारा पी.वी. कान्वेंट इंटर कालेज बनवधिया भानपुर में आयोजित एक दिवसीय संस्कार गीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लोक कलाओं को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर छोटे-छोटे मंचों के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय संस्कृति के संरक्षण के दिशा में अच्छा काम है। उन्होंने नई पीढ़ी के लोगों को भी मंगल गीत सीखने पर जोर दिया। इस मौके पर वैवाहिक संस्कार में गाए जाने वाले मंगल गीतों की प्रस्तुति दी गई।
कलाकारों नें वैवाहिक कार्यक्रम में होने वाले हल्दी रस्म, बारात स्वागत, कन्यादान, फेरे और विदाई के समय गाए जाने वाले संस्कार गीतों की प्रस्तुति दी और स्थानीय महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर कंचन तिवारी और तबले पर कुंदन सिंह रावत ने संगत दी।
इस मौके संस्था के अध्यक्ष नितेश शर्मा, अरुण कुमार, आरती, प्रतिमा यादव, संगीता, रोली पाठक, आरती गुप्ता, सुनैना, महिमा पाण्डेय, फातिमा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment