बस्ती। शहर के ब्लॉक रोड स्थित वेदान्वी हेल्थ केयर सेंटर पर निश्शुल्क आयुष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन डेढ़ सौ मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया।
आयोजक डॉ. आशुतोष चन्द व डॉ. लक्ष्मी सिंह की टीम ने विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच कर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया। डॉ. आशुतोष चन्द ने बताया कि शिविर में शुगर, हीमोग्लोबीन, बीपी, बवासीर, फिसर, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास, पेट रोग व रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि से संबंधित रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। योग प्रशिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव ने लोगों को योगा के बारे में जागरूक किया। शिविर में आर पी सिंह, सर्वेश्वर शुक्ला, रिंकू शुक्ला, मंजू यादव, शिव राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment