- गिरोहबंद बदमाशों ने असनहरा के यात्री को बभनान रेलवे स्टेशन पर बनाया निशाना
- जीआरपी ने महाराष्ट्र से लेकर गोरखपुर तक भेजी टीमें
- रेल मंत्री, मुख्यमंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी हुई शिकायत
बस्ती। कुशीनगर एक्सप्रेस में जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी शिवदास गुप्ता के बैग से जेवर व नकदी चोरी होने का प्रकरण सामने आया है। यात्री सदमे में है और उसने इसकी शिकायत जीआरपी से लेकर रेल मंत्री, मुख्यमंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों से किया है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी के अनुसार मुंबई से लेकर गोरखपुर तक टीमें मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही वर्क आउट कर दिया जाएगा।
दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार यात्री शिवदास ने कहा है कि वह सप्ताह भर पहले सात फरवरी को कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच से मुंबई के थाणे स्टेशन से बस्ती आने के लिए रवाना हुआ। बभनान रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद 5-6 बदमाश पहुंचे और वाद-विवाद में उलझाए रखा। यात्री को जब उनकी बातों पर संदेह होने लगा तो उसने उनका फोटो लेने का प्रयास किया लेकिन एक ही व्यक्ति की तस्वीर ले सका। कुछ देर बाद वह सभी भाग कर दूसरे डिब्बे में चले गए। उनके जाने के बाद जब उसने अपना बैग खोल कर देखा तो उसमें डिब्बे में शादी के लिए रखे गए तकरीबन 45 से 48 तोले सोने व हीरे के आभूषण व नगद 30 हजार रुपए गायब मिले। उसने इसकी शिकायत मोबाइल के जरिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से की तो उसे बस्ती जीआरपी थाने पर जाकर शिकायत करने की सलाह दी गई। जीआरपी थाने पर पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक न तो बदमाशों का कुछ पता चला और न ही अभी तक उसके छीने गए गहने व नकदी जिसके कारण वह सदमे में है और वह और उसकी पत्नी सरोज दिल की मरीज भी हैं। उसने मामले की जांच कराने व कार्रवाई कराने की मांग किया है।
बोले जीआरपी इंस्पेक्टर
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित सदमे के कारण घटना की सही लोकेशन नहीं बता पा रहा है। फिर भी सर्विलांस के अलावा अन्य टीमें मुंबई से लेकर गोरखपुर तक लगी हुई हैं। जल्द ही घटना का वर्कआउट कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment