<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 15, 2024

सीडीओ ने विभिन्न विभागों का लिया फ़ीडबैक दिया आवश्यक निर्देश

-  विकास खण्डों में चयनित आगनवाड़ी केन्द्र पर लर्निग लैब का निर्माण कार्य कराएं पूरा - सीडीओ

संत कबीर नगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पीडी संजय कुमार नायक उपस्थित रहे।


बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा के दौरान पोषण अभियान के तहत संचालित सभी योजनाओं की आकड़ेवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी। अनुपूरक पुष्टाहार, शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ पोषण शिक्षा, टीकाकरण, आगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 05 वर्ष के आयु के बच्चें/गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को लाभान्वित किया जाना, शत-प्रतिशत आगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन की उपलब्धता, टीकाकरण, स्वास्थ जांच से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकास खण्डों में चयनित आगनवाड़ी केन्द्रों पर लर्निंग लैब बनाये जाने की प्रगति का फीडबैक लेते हुए सम्बंधित सीडीपीओ, एडीओं पचायत, सम्बंधित पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिये है कि प्रत्येक दशा में इस माह में समस्त विकास खण्डों में चयनित आगनवाड़ी केन्द्र पर लर्निग लैब का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध करा दिया जाए। 

बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्राप्त समस्त ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदनो का अबिलम्ब निस्तारित कर दिया जाए। उन्होंने पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाये जाने तथा पेंशन से सम्बंधित शत-प्रतिशत प्रार्थना पत्रों के पात्रता का सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। 

अल्पसख्यंक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के डाटा को समयान्तर्गत जनपद स्तर से अग्रसारित करने एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 7737 पेन्शनर्स है जिनका डेटा पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है । तृतीय किस्त का भुगतान निदेशालय द्वारा कर दिया गया है। जनपद के सभी दिव्यांग पेन्शनर्स का आधार सीडींग किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिन दिव्यांग पेन्शन हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं का ग्राम सभा का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है उनको ज़िला पंचायती राज अधिकारी के माध्यम से प्राप्त करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार दिया जाए। विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शादी अनुदान योजना में लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थिया कोें लाभान्वित किया जा रहा है।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन में वर्तमान में 22990 लाभार्थी है जिनका शत प्रतिश आधार प्रमाणिकरण हो गया है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद में वर्तमान में 15994 आवेदन स्वीकृत किये गये है। 

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यो/योजनाओं में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा स्वंय के स्तर पर करते रहें। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सीडीपीओ सांथा सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ मेंहदावल गरीमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages