<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 29, 2024

demo-image

संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई युवती की मौत,मृतका के पिता ने दिया तहरीर, निष्पक्ष जांच की मांग

IMG-20240229-WA0015

रुधौली(बस्ती)। नगर पंचायत रुधौली की निवासी रिंकी पुत्री मुन्नालाल की शादी 18 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचारी कला गांव में अजय के साथ हुई थी। युवती के परिजनों के अनुसार इतने वर्ष बीत जाने के बाद युवती रिंकी के मां न बनने का मलाल अजय के परिजनों में था जिसको लेकर कई बार कहा सुनी भी हुई थी। मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात व्यक्ति का फोन उसके पति अजय पर आया कि रिंकी की तबियत काफी खराब हो गई जल्द ही आकर गोरखपुर के सदर अस्पताल में इलाज करवाए वरना कुछ भी हो सकता है। आनन फानन पहुंचे परिजनों ने गोरखपुर अस्पताल में देखा तो लावारिस हालत में उसकी बॉडी एक किनारे पड़ी हुई थी वहां के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पता चला एक युवक जो मास्क लगाया था बोला डॉक्टर साहब देख लीजिए और हम ऑटो वाले को पैसा देकर आ रहे हैं तबसे वह व्यक्ति फरार हो गया।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि रिंकी का इलाज कौन कराने ले गया,कहां ले गया, कब गई, किसके साथ गई, उसकी मौत कैसे हुई,उसका मोबाइल,शरीर का जेवर,पर्स कैसे गायब हुआ एक बड़ा सवाल बना हुआ है। मृतका की मां का कहना है कि घटना के दिन सुबह लगभग 4 बजे दामाद अजय घर पर आते हैं और कहते हैं रिंकी के तबीयत बहुत ज्यादा खराब है गोरखपुर में भर्ती है जल्दी चलो, आनन फानन परिजनों ने गोरखपुर में देखा तो मौत हो चुकी थी। जब उसके बाद मृतका के पति अजय से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि दूर के रिश्तेदार के साथ इलाज कराने इसके पहले भी मऊ गई थी। घटना के दिन भी जब 4 बजे सुबह फोन आया था तो रिंकी बोली भी थी 10 बजे बस्ती स्टेशन पर आकर रिसीव कर लीजिएगा हम पहुंच जाएंगे। फिर उसके साथ घटना कैसे हुई एक बड़ा सवाल है।
परिजनों ने बताया कि यदि पति अजय कुमार उसके साथ गए होते तो शायद घटना ना घटती, अजय ही बताएं कि पत्नी किसके साथ गई? और ससुराल में सूचना क्यों नहीं दिया।

मृतका के पिता मुन्नालाल ने रुधौली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री रिंकी का विवाह 18 से 19 वर्ष पूर्व अजय पुत्र राम अचल ग्राम कुड़िया बाजार थाना रूधौली जनपद बस्ती में हुआ था अभी तक कोई संतान भी पैदा नहीं हुआ था जिसके कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते,दूसरी शादी करने का दबाव एवं जान से मारने की धमकी भी देते थे। किसी भी इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति का 25 फरवरी को दवा करने के बहाने गोरखपुर में ले जाकर साजिश करके उसे मार डाले और गोरखपुर जिला चिकित्सालय में लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने पहुंचकर रिंकी के डेड बॉडी को लाया और अंतिम संस्कार उसके ससुराल कुड़िया बाजार में किया। घटना के दिन यानी 27 फरवरी की शाम में रुधौली पुलिस को तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया जो एक बड़ा सवाल बना हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई। मृतका के पति अजय कुमार रूधौली के पचारी कला गांव में रोजगार सेवक के पद पर तैनात हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer
border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer