बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली बाबू निवासी जगदम्बा प्रसाद पुत्र गोरखनाथ चौबे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विद्यालय के जमीन की रक्षा की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाया है।
भेजे पत्र में जगदम्बा प्रसाद ने कहा है कि वे संतनरायण स्कूल के नाम से विद्यालय चलाते है जिसके भूमि का पिलर लगा कर सीमांकन किया जा चुका है। गांव के ही दीपक सिंह पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह विद्यालय के जमीन पर जबरिया षड़यंत्रपूर्वक कब्जा कर लेना चाहते है, विरोध करने पर उन्हें जानमाल की धमकी दी जा रही है। जगदम्बा ने पत्र में कहा है कि उन्होने अस्मिता सिंह से जमीन खरीदी है लेकिन दबंगई के बल पर दीपक सिंह विद्यालय की जमीन को हड़पना चाहते है। इस संबंध में थाना वाल्टरगंज से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होने अपने जान माल और जमीन के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment