बस्ती। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मंडल मुख्यालय पर अमहट घाट स्थित सर्किट हाउस अब आलीशान होटल की तरह नजर आएगा। यही नहीं यहां अब कई वीवीआईपी सुइट का निर्माण किया जाएगा ताकि श्री राम लला की जन्म भूमि अयोध्या से जुड़े बस्ती मंडल में एक ही समय एक साथ सूबे के कई मंत्रियों व उच्चाधिकारियों के ठहरने का इंतजाम किया जा सके। इसके लिए शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर सर्वे व इस्टीमेट बनाने में जुट गए हैं। शासन स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। जल्द ही इसके मैप व अन्य प्रस्तावों पर दिशा निर्देश कार्यदाई संस्था को मिल जाएंगे।
- पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड तैयार कर रहा इस्टीमेट
- अयोध्या से जुड़े सर्किट हाउस का भगवा रंग में होगा विस्तारीकरण
- बनेंगे कई और सुइट, अधिक से अधिक वीवीआईपी कर सकेंगे जिले में प्रवास
- होना था अलग निर्माण लेकिन रैंक में पिछड़ने के कारण हो रहा विस्तारीकरण
- 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तार होने पर 14 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान
No comments:
Post a Comment