- पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड तैयार कर रहा इस्टीमेट
- अयोध्या से जुड़े सर्किट हाउस का भगवा रंग में होगा विस्तारीकरण
- बनेंगे कई और सुइट, अधिक से अधिक वीवीआईपी कर सकेंगे जिले में प्रवास
- होना था अलग निर्माण लेकिन रैंक में पिछड़ने के कारण हो रहा विस्तारीकरण
- 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तार होने पर 14 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान
बस्ती। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मंडल मुख्यालय पर अमहट घाट स्थित सर्किट हाउस अब आलीशान होटल की तरह नजर आएगा। यही नहीं यहां अब कई वीवीआईपी सुइट का निर्माण किया जाएगा ताकि श्री राम लला की जन्म भूमि अयोध्या से जुड़े बस्ती मंडल में एक ही समय एक साथ सूबे के कई मंत्रियों व उच्चाधिकारियों के ठहरने का इंतजाम किया जा सके। इसके लिए शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर सर्वे व इस्टीमेट बनाने में जुट गए हैं। शासन स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। जल्द ही इसके मैप व अन्य प्रस्तावों पर दिशा निर्देश कार्यदाई संस्था को मिल जाएंगे।

कमिश्नर आवास के ठीक पीछे पीडब्ल्यूडी ने सर्किट हाउस का निर्माण कर रखा है, जहां बने आधा दर्जन सुइट आए दिन आरक्षित रहते हैं। कभी-कभी ऐसा भी समय आता है कि एक साथ कई वीवीआईपी मुख्यालय पर पहुंच जाते हैं, जिससे जिम्मेदार अधिकारियों के सामने असमंजस की स्थिति आ जाती है, लिहाजा आवश्यकतानुसार वीआईपी के लिए होटलों में शरण लेनी मजबूरी हो जाती है। इधर अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाने पर इन समस्याओं को शासन ने गंभीरता से लेकर मंडल मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस को सुविधा संपन्न बनाने का निर्णय लिया है। लिहाजा इस सर्किट हाउस के विस्तारीकरण के लिए फरमान जारी हो चुका है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के भवन निर्माण खंड के इंजीनियर जमीनी व कागजी कार्रवाई में जुट गए हैं। इसके लिए जो मॉडल तैयार किया गया है, वह किसी आलीशान होटल की तरह नजर आ रहा है, जिसमें और अधिक सभागार व सुइट के इंतजाम किए जाएंगे ताकि एक साथ कई मीटिंगें हो सकें और कई वीवीआईपी शासन के कार्यों को आसानी से संचालित कर सकें।
रैंक में पिछड़ने पर हो रहा विस्तारीकरण
पूर्व में इस सर्किट हाउस के अलावा एक दूसरे सर्किट हाउस के निर्माण पर काम चालू होना था। जिसके निर्माण में तकरीबन 60 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। बाद में जब सभी मंडलों की काउंसलिंग कराई गई तो रैंक में बस्ती मंडल पिछड़ गया, जिसके कारण इस सर्किट हाउस के विस्तारीकरण करने के बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए।
तीन हजार वर्ग मीटर में होगा विस्तार
विभागीय अभियंताओं के अनुसार वर्तमान सर्किट हाउस के आसपास तकरीबन 3 हजार वर्ग मीटर में इस नए भवन का विस्तार किया जाएगा। पूरा भवन भगवा रंग में रंगा जाएगा और साथ ही चारदीवारी प्रवेश द्वार के अलावा अन्य जरूरी निर्माण करवाए जाएंगे।
शासन स्तर पर लिया जाना है निर्णय
पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता सत्यपाल ने पूछे जाने पर बताया कि सर्किट हाउस के विस्तारीकरण के लिए शासन स्तर पर बैठकें चल रही हैं। जैसा दिशा निर्देश मिलेगा, उसी अनुसार कार्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment