गोरखपुर। 70वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप-2024 अहमदनगर, महाराष्ट्र में 21 से 24 मार्च, 2024 तक आयोजित होना है, जिसके लिये चैम्पियनशिप से पूर्व भारतीय रेल की कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर 01 से 20 मार्च, 2024 तक करनैल सिंह स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के कबड्डी कोच अरविन्द कुमार पाण्डेय को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।
ज्ञातव्य है कि अरविन्द कुमार पाण्डेय की देखरेख में पूर्वोत्तर रेलवे की कबड्डी टीम वर्ष 2017 से लगातार अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी प्रतियोगिता में पदक जीत रही है।
श्री पाण्डेय की इस उपलब्धि पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, कबड्डी/सचिव ओंकार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment