<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 15, 2024

कृत्रिम गर्भाधान कार्य में शिथिलता पाये जाने पर बी.वी.ओ. का वेतन बाधित

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में सी.एम. डैशबोर्ड के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक  सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सी.एम. डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान उन्होने कृत्रिम गर्भाधान कार्य में शिथिलता पाये जाने पर मरवटिया के बी.वी.ओ. का वेतन बाधित किया है। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि पशुओं की टीकाकरण कार्य में तेजी लायी जाय तथा समय-समय पर इसकी मानीटरिंग भी की जाय।


       
बैठक के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, दैनिक विद्युत आपूर्ति, आवस्थापना औद्योगिक विकास, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, आबकारी, मण्डी, सिंचाई, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी तथा शिक्षा विभाग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित प्रगति हासिल करने का निर्देश दिया है।  
       
उन्होने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि सम्बन्धित अधिकारी डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें।
       
बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। इसमें एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश कुमार झा, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, सीबीओ डा. अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, आबकारी अधिकारी, एलडीएम आर.एन. मौर्या सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages